25 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार
 MUKESH YADAV CRIMINAL

अपराधी पर दर्ज है कई संगीन मामले

 

आठ साल से फरार  अंर्राज्यीय अपराधी मुकेश यादव को टीकमगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | \\अपराधी को यूपी के बाँदा रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है | अपराधी पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित था  | 

टीकमगढ़ पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामी अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है | ईनामी अपराधी मुकेश यादव पिछले आठ सालों से फरार बताया जा रहा था  |  मुकेश यादव को यूपी के बाँदा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया   | मुकेश का आतंक टीकमगढ़ के अलावा निवाड़ी ,झाँसी छतरपुर और ग्वालियर तक था |  मुकेश  गैंग बनाकर घटनाओं को अंजाम दिया करता था  | बताया जा रहा है  की  मुकेश आगामी नगरपालिका और  पंचायत चुनाव में बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था  |  पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया |  और उसके द्वारा किए गए अपराधों की जानकारी दी  |