नहीं सुनी समस्या निराश होकर वापस लौटे ग्रामीण
कमलनाथ सरकार ने ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए | आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया | लेकिन आयोजन में मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियो के देरी से आने से ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिला | हद तो तब हो गई जब अपनी समस्या लेकर ग्रामीण | घंटो पंचायत भवन के सामने बैठे रहे | लेकिन वहां कोई नहीं आया और ना ही समस्या सुनी गई | मजबूरन ग्रामीणों को निराश होकर वापस जाना पड़ा
प्रदेश की कमलनाथ सरकार के द्वारा लगाया गया शिविर आपकी सरकार आपके द्वार मजाक का विषय बन गया है | कहीं मंत्री लेट आ रहे तो कहीं प्रशासनिक अधिकारी ही नदारद हैं | गाडरवारा के ग्राम पलेरा में इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश सामने आया | ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाने के लिए कलेक्टर का इंतजार करना पड़ रहा है | दरअसल एक दिन पहले ही गाँव कोटवार के द्वारा मुनादी की गई थी कि | गाँव मे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन है | पर बाद में पता चला कि ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है | अपनी समस्या को लेकर ग्रामीण ग्राम पंचायत भवन के सामने घंटो बैठे रहे | लेकिन ना कोई अधिकारी आया | ना ही समस्या का निराकरण किया गया | घंटो इन्जार के बाद ग्रामीण वापस जाने पर मजबूर हो गए |
जब इस संबंध में गाडरवारा एसडीएम राजेश शाह से बात की गई तो उनका कहना था कि | इस तरह के किसी भी कार्यक्रम की कोई योजना नहीं थी | पूर्व विधायक साधना स्थापक का कहना है कि | अगर योजना का लाभ लोगों तक नहीं पहुच पाए तो ऐसी योजना शुरू करने का क्या मतलब | इस पर शासन और प्रशासन दोनों को ध्यान देने की आवश्यकता है |