प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा देरी से पहुंचे ,ग्रामीण भड़के
 PC SHARMA

मंत्री ने दिए समस्याओं को हल करने के निर्देश

किसानो की गुहार  ख़राब फसल का हो सर्वे  

 

हरदा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंत्री पी सी शर्मा  के निश्चित समय से एक घण्टे देरी से पहुँचने पर ग्रामीण भड़क गए |  ग्रामीणों ने  समस्या  नही सुनने के भी आरोप लगाए  | इसके बाद प्रभारी  मंत्री पी सी शर्मा ने  जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को मंच पर बुलाकर उन आवेदनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए  | 

हरदा के ग्राम झाड़पा में आपकी सरकार आपके द्वार जिला स्तरीय  शिविर में दो बजे तक प्रभारी मंत्री पी सी शर्मा  के आने का समय तय था  |  परन्तु  मंत्री  एक घंटे  देर से पहुंचे  | जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा तो कार्यक्रम में  लेट पहुंचे ही  साथ ही  प्रशासन के आला अधिकारी भी समय पर नहीं आये  |   शिविर की व्यवस्था में लगे विभागों के अधिकारियों ने लोगों के आवेदन लिए   |  जानकारी के अनुसार शिविर में 101 आवेदन आए, जिनमे से  अनेक आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया  | मंत्री द्वारा निश्चित समय से एक घण्टे देरी से पहुँचने  पर  ग्रामीण  भड़क गए  थे  | ग्रामीणो ने  उनकी समस्य नही सुने जाने का आरोप लगाया  | 

शिविर में अनेक लोगों द्वारा प्रभारी मंत्री शर्मा को अपने आवेदन दिए गए   |  प्रभारीमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को मंच पर बुलाकर उन आवेदनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए  |   शिविर में किसान  खराब हुई  फसलों के पौधे को  साथ लेकर लेकर आए   और तत्काल  सर्वे करवाने की गुहार लगाई   | मंत्री पीसी शर्मा ने भी खेत जाकर फसलों की स्थिति देखी  |