मंतूराम पवार की पुलिस से हुई शिकायत
 ANTAGREH TEP KAND

मंतूराम ने उम्र के मामले में की हेराफेरी

 

छत्तीसगढ़ में अन्तागढ़ टेप कांड से चर्चित हुए मंतूराम पवार का मुश्किलें पीछा नहीं छोड़ रही हैं | बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंतूराम के जन्मप्रमाण पत्र का मामला उठाया है और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की है | 

चर्चित अन्तागढ़ टेप कांड मामला थमने का नाम ही नही ले रहा है |  इस मामले से सुर्ख़ियों में आये  मंतूराम पवार के जन्म प्रमाण पत्र में गड़बड़ी  का मामला सामने आया है  | भाजपा कार्यर्ताओं ने मंतूराम के खिलाफ  पखांजुर थाना पहुँच कर लिखित शिकायत दर्ज करा कर पुलिस से उचित कार्यवाही की  मांग की है | भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंतूराम पर आरोप लगाया है कि सन 1990 का विधानसभा चुनाव में उन्होंने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र का इस्तेमाल किया था  | 

बीजेपी नेताओं ने कहा 90 में  मंतूराम ने विधानसभा चुनाव सीपीआई(एम) के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था जिस दौरान उन्होंने  अपनी  उम्र 25 वर्ष दर्शाइ  थी   | जबकि वे उस समय 24 वर्ष से भी कम आयु के थे  |   भाजपा कार्यकर्ताओं ने पखांजुर थाना पहुँच कर लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की है कि मंतूराम के खिलाफ तत्काल एक्शन लिया जाए  |