अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
 AMITABH BACHCHAN

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने किया ऐलान

सोशल मीडिया पर बधाईयों का लगा तांता

 

 वॉलीवुड के महा नायक अमिताभ बच्चन को सरकार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित से सम्मानित करेगी इसकी घोषणा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की  | अमिताभ बच्चन 50 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहे  | अमिताभ बच्चन का सफर बहुत लम्बा रहा हैं उनके फैन की संख्या लाखो-करोडो में हैं  | 

 केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को इसका ऐलान किया. |  दादा साहेब पुस्कार की शुरुआत 1969 से हुई थी और यह भी संयोग है कि अमिताभ ने \'सात हिंदुस्तानी\' फिल्म के साथ उसी साल अपने करियर की शुरुआत की थी | 76 साल की उम्र में बिग बी आज भी करोड़ों लोगों के प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं | महानायक अमिताभ 50 वें कलाकार हैं | जिन्हें यह सम्मान दिया जाएगा |  पहला दादा साहेब फाल्के सम्मान 1969 में अदाकारा देविका रानी को दिया गया था. | और पिछले साल इस अवार्ड से विनोद खन्ना को सम्मानित किया गया था   | 

अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने  |  ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा- बहुत अधिक खुशी और गर्व! हो रहा हैं  |  वहीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी इंस्टाग्राम पर पिता की पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए बधाई दी |  साथ ही अपने खूबसूरत गानों से प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाली मशहूर गायिका आशा भोसले ने भी ट्विटर पर अमिताभ बच्चन को इस कामयाबी के लिए बधाई दी |  फिल्मी सितारों के अलावा कई राजनेताओं और कैबिनेट मंत्रियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अभिताभ बच्चन को इस बड़े पुरस्कार के लिए बधाई दी है | इसमें सुरेश प्रभु, अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के अवार्ड मिलने की घोषणा के बाद से ही सोशल मिडिया व् अन्य माध्यमों से ढेरो बधाईयां मिल रही हैं  |  जिनका धन्यवाद करने के लिए  |  महानायक अमिताभ बच्चन ने टि्वटर पर लिखा, \'मेरे पास शब्द नहीं हैं | कृतज्ञ हूं मैं, परिपूर्ण, आभार और धन्यवाद  |  मैं केवल एक विनयपूर्ण , विनम्र अमिताभ बच्चन हूं |