चीनी पर्यटकों से चंदेलकालीन मूर्ति बरामद
विश्व पयर्टक स्थल खजुराहो में दो विदेशी पयर्टको के पास से बेशकीमती चंदेलकालीन मूर्ति बरामद की गई | विदेशी पर्यटकों ने बताया कि उन्हें यह मूर्ति मंदिर के एक कर्मचारी ने बेची है |
खजुराहो में यह मूर्ति उस समय बरामद हुई ,जब दोनो चायनीज पयर्टक पश्चिम मंदिर समूह के अंदर प्रवेश कर रहे थे | तभी रूटीन चैकिंग के दौरान इनके पास से आधे फुट की चंदेलकालीन आदिनाथ भगवान की मूर्ति मिली |
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी | पुलिस ने दोनो चायनीज पयर्टको को थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह मूर्ति उन्होने जैन मंदिर के एक कर्मचारी से खरीदी है |पुलिस ने मूर्ति को जप्त कर दोनो विदेशी पयर्टको के लिखित बायन लेकर उन्हें छोड़ दिया |