राजेश चार बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है राजेश
एमएमसी जोन के नक्सल लीडर दीपक उर्फ मिलिंद तेलतुम्डे के बाडीगार्ड मलाजखंड एरिया कमेटी के नक्सली राजेश तोप्पा उर्फ अजीत उर्फ लच्छु ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया | करीब दस साल नक्सलियों के साथ रहकर राजेश चार बड़ी घटनाओं में शामिल भी रहा | छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सली राजेश पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा था |
दुर्ग रेंज आईजी हिमांशु गुप्ता ने बताया आत्म समर्पित नक्सली राजेश तोप्पा ने नक्सल संगठन पर शोषण करने का आरोप लगाया है | उन्होंने कहा कि नक्सली संगठन के नेता सदस्यों के साथ मारपीट भी करते हैं | जिसके कारण उसने शासन की पुर्नवास नीति और समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए समर्पण किया है | अढाईकट्टा निवासी राजेश तोप्पा उर्फ अजीत मलाजखंड एरिया कमेटी का सदस्य था | आइजी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पांच लाख रुपये के अलावा केंद्र शासन से नक्सल उन्मूलन योजना के तहत ढाई लाख रुपये का इनाम आत्मसमर्पित नक्सली को दिया जाएगा |
डीआइजी रतनलाल डांगी ने बताया कि सरेंडर नक्सली राजेश तोप्पा वर्ष 2009 से नक्सल संगठन से जुड़ा था | उन्होंने बताया कि आत्म समर्पित नक्सली राजेश वर्ष 2010 में थाना कोरची के फुलगोंदी जंगल डेरा में पुलिस पार्टी के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल था | वहीं वर्ष 2017 में छह अगस्त को गातापारा के भावे घोड़ापाठ पहाडी जंगल में हुए मुठभेड़ में भी यह शामिल था | जिसमें उप निरीक्षक युगल किशोर वर्मा और आरक्षक कृषलाल साहू शहीद हुए थे | 2018 में तीन जुलाई को गंडई थाना के ग्राम डंडूटोला पहाड़ी जंगल में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में भी राजेश शामिल था |