छात्रा को होटल के कमरे में बुलाकर दुष्कर्म किया
रतलाम में करीब साढ़े चौदह वर्षीय छात्रा को ब्लैकमेल कर उसके साथ दो नाबालिग छात्रों द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है | एक आरोपी नाबालिग छात्र के साथ उसी की कक्षा में पढता है | जबकि दूसरा एक अन्य स्कूल में पढ़ता है |
दो नाबालिग छात्रों ने एक नाबालिग छात्र के साथ गैंग रेप किया | आरोपियों की उम्र 14 से 15 वर्ष है | पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दोनों को पकड़ लिया है | मामला प्रकाश में आने के बाद लोगों में आक्रोश है | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गर्ल्स कॉलेज के सामने चक्काजाम व नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की | छात्रा ने रिपोर्ट की है कि वह उसकी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने एक माह पहले उसे अपने मोबाइल फोन में छात्रा को उसका फोटो दिखाकर डराया था कि उसकी बात नहीं मानी तो वह उसका फोटो वायरल कर देगा | 9 सितंबर को जब छात्र के घर पर कोई नहीं था तब दोनों आरोपी छात्र के घर पहुंचे और उसके साथ गैंगरेप किया | छात्रा ने चिल्लाने की कोशिश की तो एक ने हाथ से उसका मुंह दबा दिया | इस दौरान इन लड़कों ने उसका वीडिओ बनाया और किसी को कुछ बताने पर उसे वायरल करने की धमकी दी | 19 सितंबर को उसकी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने फोन कर कहा कि शीघ्र आशीर्वाद होटल के रूम नम्बर 108 में आजा, नहीं तो तेरा वीडियो वायरल कर दूंगा | डर के कारण वह स्टेशन रोड स्थित उक्त होटल पहुंची | वहां फिर उसके साथ रेप किया गया | इस घटना के बाद पीड़ित लड़की ने अपने घर पर इस सब की जानकारी दी और मामला पुलिस तक पहुंचा |
पुलिस ने दोनों बलात्कारी छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें पकड़ लिया है | एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि गत दिवस नाबालिग लड़की ने शिकायत की थी, प्रकरण दर्ज कर दोनों नाबालिगों को पकड़ा है | मामले की विवेचना की जा रही है | इसके पीछे अन्य लोग भी होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी | उधर स्कूल की प्रिसिंपल ने घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी छात्र को स्कूल से बाहर करने का फैसला किया है |