शिक्षक राजूराम बह गया नाले में
 STOPE DEAM

बचाव दल और पुलिस तलाश में जुटी

 

 दंतेवाड़ा में एक शिक्षक की नाले में डूबने की खबर  है  |  शिक्षक स्कूल से घर जा रहा था  तभी रास्ते मे पड़ने वाले मांडेर नाला में बने स्टॉप डेम को पार करते वक़्त  गिरने से वो लापता हो गया  |  पुलिस ने शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है  लेकिन 48  घंटे बाद भी उनका पता नहीं चल सका है  | 

मुंडेर नाले में बहने वाले शिक्षक का  कोई सुराग नहीं मिल पाया  |  गोताखोर दिन भर नाले में करीब छह  किलोमीटर  तक तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली  | मुचनार स्कूल से शाम को घर झारावाया पारा जाने के दौरान शिक्षक राजूराम कश्यप डेम से फिसलकर नाले में बह गया था  | जिसकी सूचना पर बारसूर पुलिस बुधवार को गोतोखोरों के साथ मिलकर दिन भर नाले में खोजती रही  | लेकिन शाम तक शिक्षक और न ही उसका शव मिला  | नाले में करीब तीन मीटर पानी बह रहा है  |  इधर सुबह सूचना पर बारसूर थानेदार सावन कुमार सारथी गोताखोरों के साथ नाले में तलाशी शुरू की  | लेकिन  कोई सफलता नहीं मिली  | 

शिक्षक राजूराम कश्यप की तलाश में स्थानीय लोगों के साथ गोताखोरों ने मुंडेर डेम से लेकर इंद्रावती नदी के मुहाने तक करीब  छह   किमी की दूरी   खंगालने के बाद भी टीम और ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी है |  मुचनार प्राथमिक शाला के शिक्षक राजूराम कश्यप की चुनाव ड्यूटी कटेकल्याण ब्लाक में थी   | चुनाव संपन्न कराने के बाद वह मतदान सामग्री जमाकर मंगलवार की सुबह सीधे मुचनार स्कूल पहुंचा  .| स्कूल में ज्वाइनिंग और बच्चों को पढ़ाने के बाद शाम को झारावाया पारा स्थित घर लौट रहा था  | तभी उनके साथ यह हादसा हो गया  |