एमपी में वेब आधारित यूनिफाइड रोड सिस्टम बनेगा
मध्यप्रदेश में सड़कों की गुणवत्ता की मॉनीटरिंग के लिये वेब आधारित यूनिफाइड रोड सिस्टम विकसित किया जायेगा। प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम भी बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राज्य सड़क विकास निगम की बैठक में यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री चौहान ने बैठक में निर्देश दिये कि सड़कों के रखरखाव की लगातार निगरानी रखी जाये और सड़कों की गुणवत्ता को बेहतर बनाये रखा जाये।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाये। सड़क निर्माण के कार्य समय-सीमा में पूरे किये जायें। सड़क निर्माण और अधोसंरचना सुधार राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। बैठक में बताया गया कि राज्य सड़क विकास निगम द्वारा प्रदेश की सभी सड़कों का वेब जीआईएस आधारित यूनिफाइड रोड सिस्टम आगामी मार्च माह के अंत तक विकसित किया जायेगा। इससे राज्य में स्थित सभी सड़कों की स्थिति की मॉनीटरिंग की जा सकेगी। इसकी मदद से योजनाबद्ध तरीके से सड़कों का रख-रखाव किया जा सकेगा।बताया गया कि प्रदेश में टोल प्लाजा पर इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम विकसित करने के लिये राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली इंडियन हाईवे मेनेंजमेंट कंपनी लिमिटेड से एमओयू किया गया है। बैठक में निगम को प्रदेश की करीब बारह सौ किलोमीटर मार्गों के लिये हुडको से 2 हजार करोड़ रुपये के ऋण लेने की स्वीकृति भी दी गयी।