पीसी शर्मा : शिवराज और कैलाश झूठ बोल रहे
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर अब सियासत के साथ ही बयानों का दौर शुरू हो गया है | मेट्रो का श्रेय लेने बीजेपी और कांग्रेस में होड़ मची हुई है | जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने मेट्रो को लेकर बयान देते हुए कहा की | मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर के बाद यह भोपाल को सौगात दी है | इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री को जाता है | शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय निशाना साधते हुए कहा की ये कब तक झूठ बोलेंगे |
मेट्रो प्रोजेक्ट का श्रेय लेने अब बयानों का दौर शुरू हो गया है | कमलनाथ सरकार के जनसम्पर्क मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा महासचिव पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठा करार दिया है | पी सी शर्मा ने कहा की ये कब तक झूठ बोलेंगे | पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर ने कमलनाथ से मेट्रो के लिए पैसे ना होने की बात की थी | और कमलनाथ ने मेट्रो के लिए पैसे दिए थे | यह तो अभी शुरुवात है | यह प्रोजेक्ट अगले विधान सभा तक पूरा हो जायेगा | कमलनाथ ने इंदौर के बाद भोपाल को यह सौगात दी है | गौरतलब है कि भोपाल में मेट्रो रेल वर्ष 2023 तक चलाई जाना है |