24 लोगों से ठगे एक करोड़ रुपये
विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो में जापान में नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 1 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है | खजुराहो के 2 दर्जन से अधिक लोग इस ठगी का शिकार हुए है | पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई है |
खजुराहो के दो दर्जन लोगों के साथ नौकरी के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया | शिकायतकर्ताओं की माने तो खजुराहो का दिनेश मिश्रा लम्बे अरसे से जापान में रह रहा है | उसी ने लोगों के साथ ठगी की है | पीड़ितों का कहना है नौकरी दिलाने और वीजा बनवाने के नाम पर उसने सभी से मोटी रकम वसूली है |
दिनेश मिश्रा दो दर्जन से अधिक लोगों से लगभग 1 करोड़ रूपए ठग लिए और अब वह उनके पैसे खाकर भाग गया है | ठगी का शिकार हुए लोगों ने दिनेश मिश्रा के खिलाफ थाने में शिकायत की है | अब पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है |