कश्मीर और देश के साथ अब इन्साफ हुआ
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर एक सराहनीय काम किया | उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर देश की जनता औऱ कश्मीर के साथ नाइंसाफी का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर और देश की जनता के साथ इंसाफ किया है |
बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा केंद्र सरकार का धारा 370 हटाना एक बड़ा और सराहनीय कार्य है | प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर और देश की जनता के साथ इंसाफ किया है. | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपने को भी साकार किया है | शाहनवाज यही नहीं रुके उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा इमरान पूरे विश्व के सामने अलग-थलग पड़ गए हैं | इमरान के पास किसी भी देश का कंधा रोने तक के लिए नसीब नहीं हो रहा | इमरान के सामने सिर्फ एक चाइना मात्र है... जिसके सामने वे गिड़गिड़ा रहे हैं |
देश की चरमराती अर्थव्यवस्था के सवाल पर शाहनवाज ने कहा जल्दी ही देश की अर्थव्यवस्था में सुधार | होगा सेंसेक्स में उछाल आया है| मोदी जी ने जो जनता से वादा किया है ,उस पर भी खरे उतरेंगे ...बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज ने कांग्रेस पर घोटालों के आरोप लगााते हुए बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा इसकेे लिए कांग्रेस को जनता के सामने जवाब देना चाहिए |