इंदौर के वाटर पार्क में चार लोगों की मौत
SUICIDE

एक कमरे में मिले पति-पत्नी और बच्चों के शव

 

इंदौर के  वाटर पार्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, उनकी पत्नी और उनके दो जुड़वा बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई |   दंपती एक दिन पहले ही बच्चों के साथ वहां घूमने गए थे  |  गुरुवार शाम तक भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो वाटर पार्क प्रबंधन ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला  |   भीतर सभी के शव पड़े देख पुलिस को सूचना दी |  माना जा रहा है इन सब की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है  | 

क्रिसेंट वॉटर पार्क में बने रिसोर्ट में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से पुलिस भी  हैरान है   | ये शव  डीबी सिटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सक्सेना उनकी पत्नी प्रीति सक्सेना और उनके चौदाह वर्षीय जुड़वां बच्चे अद्वैत  और अनन्या  के  हैं   | शव क्रिसेंट वाटर पार्क के कमरे में मिले  |  दंपती ने ऑनलाइन रूम बुक करवाया था  |  टीआई रूपेश दुबे के अनुसार परिवार ने बुधवार रात दस बजे अंतिम बार पानी की बोतल बुलवाई थी |  उसके बाद से न कमरे से कोई बाहर आया और न ही कुछ मंगवाया  |  जब गुरुवार दोपहर बाद तक कोई हलचल नहीं हुई तो वाटर पार्क प्रबंधन ने पहले दरवाजा खटखटाकर खुलवाने का प्रयास किया  |  जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दूसरी चाबी से दरवाजा खोला  | भीतर बच्चों और दंपती के शव देखकर तुरंत खुड़ैल पुलिस को सूचना दी |  मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की तो शवों के पास जहरीला पदार्थ रखा मिला  | 

प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि जहरीला  पदार्थ खाने से उनकी मौत हुई होगी  |  एफएसएल टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की

फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका |  शवों के पैर और हाथ के नाखून भी नीले पड़ गए थे  | अभिषेक के मामा की बेटी संध्या सक्सेना ने बताया कि हादसे की खबर मिलने के बाद वह दिल्ली से इंदौर पहुंची  .| उसने बुधवार रात 8 बजे प्रीति व उनके दोनों बच्चों से बात की थी, सभी खुश थे |