पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में भिडन्त
 PURANI RANJIS

झगड़े में एक व्यक्ति की मौत एक जख्मी

 

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए   | एक पक्ष ने दूसरे पर लाठियों और कुल्हाड़ी से हमला किया  | जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई | वही दूसरा व्यक्ति घायल हो गया  | 

छतरपुर के सटई मे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए | जिसमे एक व्यक्ति  की मौत हो गई....वही दूसरा व्यक्ति  घायल बताया जा रहा है. |जब भगवती पटेल अपने रिश्तेदारों के साथ जा रहा था | तभी रास्ते मे रोककर बहादुर सिंह और तीन साथियो ने लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे भगवती और उसके एक रिश्तेदार घायल हो गये. | 

|भगवती की हालत गंभीर होने की वजह से उससे ग्वालियर मेडिकल काँलेज  रैफर किया गया.लेकिन उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया | 

जब भगवती का शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये लाया गया .....तो परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों  पर हत्या का मामला दर्ज करने की जगह दो पर मामला दर्ज किया....पुलिस की इस हरकत पर पीडित पक्ष अस्पताल मे ही हंगामा करने लगा  | हंगामा बढता देख |एडीशनल एस पी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया और उन्होने पीडित पक्ष को आश्वासन दिया कि मामले मे जिसके भी नाम आएंगे  |  उनके खिलाफ कारवाई की जायेगी....