पाक में हो रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार
यूनाइटेड नेशन के मंच से शुक्रवार को भारत के खिलाफ नफरत उगलने वाले पाक पीएम इमरान खान के बयान पर भारत की ओर से करारा जवाब दिया गया है | राइट टू रिप्लाई के तहत भारत की यूएन में प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने पाकिस्तान के हालातों और पाक पीएम के गैरजिम्मेदाराना बयान पर सवाल खड़े किए | और कहा इमरान का भाषण झूठा और नफरत फैलाने वाला था |
भारत ने आतंक समर्थक पाक पीएम इमरान द्वारा यूएन के मंच का इस्तेमाल नफरत और झूठ से भरा भाषण देने पर नाराजगी जताई गई है | भारत की ओर से कहा गया कि इमरान खान द्वारा यूएन मंच का गलत इस्तेमाल किया गया | उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया | उनका भाषण नफरत से भरा था |
परमाणु बम पर इमरान खान के गैरजिम्मेदाराना बयान पर भी भारत ने सवाल खड़े किए | भारत ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किए जा रहे हैं | वहां की धरती का इस्तेमाल आतंक को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है | पाक पीएम कहते हैं पाकिस्तान में एक भी आतंकी नहीं है, जबकि यूएन की सूची में मौजूद 155 आतंकी पाकिस्तान में मौजूद हैं | भारत ने पाक से सवाल किया कि अगर उनके देश में आतंकी नहीं हैं तो क्या वे यूएन ऑब्जर्वर्स को इसकी पुष्टि के लिए उनके देश में आने देंगे |
यूएन के मंच से इमरान खान ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि कश्मीर पर भारत की कार्रवाई के बाद परमाणु सम्पन्न देश आमने-सामने होंगे | कर्फ्यू हटने के बाद कश्मीर में खून-खराबा होगा, भारत में पुलवामा जैसे आतंकी हमले होंगे
| इसके बाद फिर भारत हम पर आरोप लगाएगा | अगर उन्होंने कुछ किया तो पाकिस्तान क्या करेगा | हम आखिरी वक्त तक लड़ेंगे और परमाणु जंग इन दो देशों की सीमा से बाहर तक जाएगी |