रक्षा मंत्री बोले- 26/11 जैसी साजिश नहीं होगी कामयाब
स्कॉर्पीन श्रेणी की एक और पनडुब्बी आई एन एस खंडेरी नौसेना में शामिल हो गई | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में इसे नौसान बेड़े में शामिल कर लिया गया | इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कहा कि सरकार मजबूत इरादों और नौसान की बढ़ी हुई ताकत के साथ हम उसे कोई भी गलत कदम उठाने पर बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं |
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि कुछ ऐसी ताकतें हैं जिनकी हसरतें नापाक हैं | वो साजिश रच रहे हैं कि समुद्र के रास्ते एक और 26/11 जैसा आतंकी हमला तटिय इलाकों में कर सकता है लेकिन उसके इरादे किसी भी तरीके से कामयाब नहीं होगी | मुंबई का मझगांव डॉक पर खंडेरी पनडुब्बी को जलसेना के बड़े में शामिल किया गया |यह पनडुब्बी एंटी मिसाइल से लेकर परमाणु क्षमता से लैस है | भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल है जो परंपरागत पनडुब्बियों का निर्माण करते हैं |
कलवरी और खंडेरी पनडुब्बियां आधुनिक फीचर्स से लैस है | यह दुश्मन की नजरों से बचकर सटीक निशाना लगा सकती हैं | इसके साथ ही टॉरपीडो और एंटी शिप मिसाइलों से हमले भी कर सकती हैं | ये सबमरीन पानी के भीतर और पानी से किसी भी युद्धपोत को ध्वस्त करने की क्षमता रखती हैं | यह पानी के भीतर 45 दिन गुजार सकती है और यह एक घंटे में 35 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है |