RSS नेता कृष्ण गोपाल शर्मा ने ली चुटकी
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दा उठाने के साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर भी निशाना साधा |इस पर आरएसएस के वरिष्ठ नेता डॉ. कृष्ण गोपाल शर्मा ने चुटकी ली और कहा कि भारत और संघ अब एक दूसरे के पर्यायवाची हो चुके हैं |
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा कि \'आरएसएस सिर्फ भारत में ही है | हमारी दुनिया में कहीं दूसरी जगह कोई शाखा नहीं है। पाकिस्तान अगर हमसे नाराज है तो इसका सीधा मतलब है कि वह भारत से नाराज है | भारत और आरएसएस अब एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं ... हम भी यही चाहते हैं कि दुनिया भारत और आरएसएस को एक ही देखे | उन्होंने कहा कि \'हम इमरान साहब को बधाई देते हैं क्योंकि हमारे बिना कुछ किए ही वे आरएसएस का नाम दुनिया में पहुंचा रहे हैं | हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे अपनी वाणी को विराम ना दें\' |
यूएन के मंच से आतंकवाद को पनाह देने वाले पाक पीएम इमरान खान ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला था | इमरान ने अपने संबोधन के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया था | उन्होंने इस्लामोफोबिया और आरएसएस पर भी अपना संबोधन केंद्रित रखा था | इमरान खान ने कांग्रेस का हवाला देते हुए संघ पर निशाना साधा था |