मारुती वैन में अचानक आग लगी
 ACCIDENT

वैन में हुए धमाके से मची भगदड़

 

सीहोर के जावर  में उस समय अफरा तफरी मच गई जब  एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई  |  आग लगते ही लोग वैन के पास पहुंचे लेकिन उसमे हुए धमाकों से भगदड़ के हालात बन गए  | यह घटना जावर थाने के पास की ही है  |  बाद में दमकल ने आकर इस आग को बुझाया   | 

जावर पुलिस स्टेशन के पास  एक घर के बाहर कड़ी वैन में अचानक आग लग गई  | देखते ही आग की बड़ी लपटे निकलने लगी और कार से दो बार धमाके की आवाज भी आई   | सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुचीं और कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया | बताया गया है कि यह वैन

घरेलू गैस से चलाइ जा रही थी  |  इस कारण इस में अचानक आग लगी और   आग ने तत्काल ही विकराल रूप धारण कर लिया  | देखते ही देखते आस-पास भारी संख्या में लोग जुटने लगे   |  सामने घरो में रहे लोगो को दरवाजे बंद कर पीछे के रास्ते बहार निकाला गया  |  तभी एक तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ और सारे इलाके में दहशत का  वतावरण बन गया  |  इस घटना में वैन पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई   |  पुलिस ने इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है  |