छात्रावास के छात्र मांगते हैं रंगदारी
ग्वालियर में निजी छात्रवास के छात्रों का आतंक बढ़ता जा रहा हैं| छात्रों के रंगदारी मांगने से दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया है | इन छात्रों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है | ग्वालियर के इंदरगंज थाना इलाके में बने एक निजी छात्रावास में रहने वाले छात्रों के द्वारा दुकानदारों से चौथ वसूली और मारपीट किये जाने के मामले लगातार सामने आया हैं| ताजा मामला एक हेयर सैलून का हैं| यहां कुछ युवकों ने पहले कटिंग कराई लेकिन जब सैलून संचालक ने इसके पैसे मांगे तो छात्र भडक गये और खुद को राजपूत बोर्डिंग का छात्र बताते हुए| सैलून संचालक अरुण राउत धमकाने लगे | आरोपी छात्रों का धमकी देते हुए वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ हैं | वीडियो में दो युवक सैलून के अंदर गुंडागर्दी करते नजर आ रहे है| फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं| बोर्डिंग में रहने वाले छात्रों की दहशत से पूरे इंदरगंज इलाके के व्यापारी डरे सहमें हुए हैं| इससे पहले इसी बोर्डिंग के कुछ छात्रों ने एक बुजुर्ग होटल संचालक को खाने के पैसे मांगने पर बुरी तरह पीटा था| यह घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसका वीडियो चर्चा का विषय बना था| लिहाज़ा पुलिस ने घटना में लिप्त छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की बात कहीं थी| लेकिन अब तक इन्हें पकड़ भी नहीं जा सका है |