\'जम्मू कश्मीर में सिर्फ 200-250 लोग हिरासत में\'
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने हजारों की संख्या में घाटी के लोगों को हिरासत में लिया गया था | अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि घाटी से अनुच्छेद 370 हटाने के वक्त जहां दो ढाई हजार लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया था | वहीं अब यह आंकड़ा सिर्फ दो -ढाई सौ लोगों तक ही सिमट गया है | राम माधव ने कहा कि \'आज जम्मू और कश्मीर में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सिर्फ 200-250 लोग ही एहतियातन हिरासत में हैं | इनमें से कुछ लोगों को सम्मानित तरीके से फाइव स्टार गेस्ट हाउस और फाइव स्टार होटल में रखा गया है | राम माधव ने कहा मैं साथ ही यह भी कहना चाहता हूं कि इन 200-250 लोगों को हिरासत में रखा गया है और पिछले 2 महीनों से कश्मीर में शांति बनी हुई है| आप समझ सकते हैं कि कश्मीर की जनता क्या चाहती है और ये सिर्फ 200-250 लोग क्या चाहते हैं | उन्होंने कहा कि साल 1994 में भी पाकिस्तान से सिर्फ एक बिंदु पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया था, जिसमें पाकिस्तान कब भारत को पीओके सौंपेगा इस पर बात होना थी | भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ही मुद्दा है |