पचास हजार के लिए युवक का अपहरण
APAHRAN

पुलिस ने अपह्रत युवक को छुड़वाया

 

पचास हजार के लिए बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया  |  पुलिस ने इस मामले में बहुत तेजी से कार्यवाही की और अपहरण किए गए युवक को एक खेत से छुड़वाया और और दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया  | छतरपुर के बमीठा इलाके से पचास हजार की फिरौती के लिये एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया  | पुलिस ने आठ घंटे की मेहनत के बाद अपहृत युवक को सकुशल  बचा लिया  | बीती रात पुलिस को सूचना लगी थी कि कुटिया गांव का रहने वाले  कल्लू पटेल का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया   | पुलिस तत्काल हरकत मे आई  उसे  पता चला कि कल्लू को आखिरी बार सरमन पटेल के साथ देखा गया  |  पुलिस ने रात मे ही सरमन पटेल के खेत की घेराबंदी की |   कल्लू को एक कमरे मे  वहीँ हाथ पैर बाधकर कैद कर रखा गया था ,पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कल्लू को छुडाया और मौके से दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है ,बाकी के लोग तीन अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गये |