पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,1गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में अपहरण की घटनाये बढ़ती जा रही है ...एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है | दरअसल गैंगवार के चलते एक हफ्ते पहले एक युवक का अपहरण किया गया | और फिर उसे जंगल ले जाकर जमकर पीटा गया | पिटाई के दौरान पीड़ित युवक रहम की भीख मांगता रहा | पर किसी ने उसकी एक नहीं सुनी | पुलिस ने मारपीट करने वाले ग्यारह आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है | और अन्य की तलाश शुरू कर दी है |
छतरपुर में एक युवक संजय मिश्रा की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है | वायरल हुए इस वीडियो में कुछ लड़के संजय मिश्रा के कपड़े उतारकर | उसकी प्लास्टिक के डंडे से पिटाई करते दिख रहे हैं | पिटाई के दौरान पीड़ित संजय रहम की भीख मांगता दिख रहा है | लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी | बताया जा रहा है की वीडियो एक हफ्ते पहले बनाया गया था | वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि घटना की जानकारी लगते ही युवक संजू मिश्रा को छुड़ा लिया गया था | मामले को अंजाम देने वाले 11 युवको के खिलाफ नौगांव थाने मे एफआईआर दर्ज की गई थी और एक आरोपी वसीम को गिरफ्तार किया गया | अन्य की तलाश की जा रहा है |
मामले में बताया गया की नौगांव थाना क्षेत्र के गुलाब शाह बाबा के पास से 22 सितम्बर को आई 20 कार में दिनदहाड़े संजू मिश्रा नाम के युवक का | कुछ युवको द्वारा अपहरण किया गया था | और उसे घने जंगल में ले जाया गया था जहां पहले उसके कपडे उतारे गए और उसके बाद प्लास्टिक के पाइप से पिटाई की गई |