नरोत्तम और पीसी शर्मा को जीत का भरोसा
झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कडा मुकाबला देखने को मिल रहा है | ऐसे में कमलनाथ सरकार के जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा और पूर्व जनसम्पर्क मंत्री बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा अपनी अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं |
झाबुआ के घमासान को लेकर भोपाल में भी नेताओं की बयानबजी अपने चरम पर है | झाबुआ में सीधा मुकाबला कोंग्रेस और बीजेपी के बीच है | दोनों ही पार्टियां अपनी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है और इनके अपने अपने जीत के गणित भी हैं | कांग्रेस ने जहाँ अपने पुराने मोहरे कांतिलाल भूरिया को मैदान में उतारा है वहीँ बीजेपी ने युवा भानु भूरिया पर भरोसा जताया है | दो भूरियाओं ने झाबुआ के रण को रोचक बना दिया है | पहले कांग्रेस का गणित पीसी शर्मा से समझ लें |
झाबुआ चुनाव में बीजेपी ही जीत दर्ज कराएगी | पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा है कि जनता ने कांग्रेस के नो महीने देख लिए हैं | इसलिए अब बीजेपी का उम्मीदवार ही जीतेगा | नरोत्तम मिश्रा को सुनेंगे तो लगेगा बीजेपी ही जीतने वाली है |