झाबुआ में दोनों पार्टियों के जीत के दावे
 NAROTTAM MISHRA

नरोत्तम और पीसी शर्मा को जीत का भरोसा

 

झाबुआ उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कडा मुकाबला देखने को मिल रहा है | ऐसे में कमलनाथ सरकार के जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा और पूर्व जनसम्पर्क मंत्री बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा अपनी अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं  | 

झाबुआ के घमासान को लेकर भोपाल में भी नेताओं की बयानबजी  अपने चरम पर है  |  झाबुआ में सीधा मुकाबला कोंग्रेस और बीजेपी  के बीच है  | दोनों ही पार्टियां अपनी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है और इनके अपने अपने जीत के गणित भी हैं  | कांग्रेस ने जहाँ अपने पुराने मोहरे कांतिलाल भूरिया को मैदान में उतारा है वहीँ बीजेपी ने युवा भानु भूरिया पर भरोसा जताया है |  दो भूरियाओं  ने झाबुआ के रण को रोचक बना दिया है  | पहले कांग्रेस का गणित पीसी शर्मा से समझ लें  |  

झाबुआ चुनाव में बीजेपी ही जीत दर्ज कराएगी  |  पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा है कि जनता ने कांग्रेस के नो महीने देख लिए हैं   | इसलिए अब बीजेपी का उम्मीदवार ही जीतेगा  | नरोत्तम मिश्रा को सुनेंगे तो लगेगा बीजेपी ही जीतने वाली है  |