मांडू रोड पर धरावरा फाटा के पास हुआ हादसा
धार में मांडू रोड पर सामने से आ रहे ट्रक से बाइक की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई | बाइक सवार टकराकर 10 फीट दूर जाकर गिरे | सिर में चोट लगने से मामा-भानजा सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई | शवों को पिकअप वाहन से जिला अस्पताल लाया ले जाया गया | पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है |
बाइक सवार तीनों लोग रिश्तेदार थे | वे धार के केसरपुरा से पिपलीमाला जा रहे थे | इसी दौरान दोपहर में उनकी बाइक धरावरा फाटे पर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई | इस जबर्दस्त भिड़ंत में तीनों दस फुट दूर जा कर गिरे | सिर में चोट लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई | मौके पर कोतवाली पुलिस ने तीनों के शव को वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया | कोतवाली थाना प्रभारी सुबोध श्रोत्रिय ने बताया कि तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो चुकी थी | ट्रक को जब्त कर लिया गया है | केसरपुरा गांव के लागों ने सुबह मांगीलाल और सरवन को मजदूरी करने के लिए कहा था | लेकिन उन्होंने मना कर दिया | मांगीलाल ने भानजे अक्षय से कहा कि मैं बाइक में पेट्रोल डलवा देता हूं, बेटी की शादी की प्लानिंग को लेकर पिपलीमाल चलना है | तीनों बाइक से पिपलीमाल के लिए निकले थे तभी यह हादसा हो गया |