बतखों में रहकार बदले मुर्गी के रंग ढंग
पुरानी कहावत है जैसी संगत में रहते हैं वो रंग ढंग हम पर भी चढ़ने लगता है .| आज वीडियो वायरल में बात एक ऐसी मुर्गी की जो बतखों के साथ रहकर उनके जैसी हो गई है | इस मुर्गी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है |
शायद इसको कहते हैं संगत का असर | जिसके साथ रहोगे वैसे ही हो जाओगे | अब आप इस मुर्गी को ही देख लीजिये | यह दिन भर बतखों के साथ रहती है रात को उनके सोने की जगह आ जाती है और अब उन जैसी ही हो गई है | बतखों के साथ रहते रहते इसमें भी बतखपान साफ़ नजर आने लगा है अब तो इसने अपना अंदाज छोड़ के डक वॉक शुरू कर दिया है | जो भी इस मुर्गी को देखता है | वो ठहाके बिना लगाए रह ही नहीं पाता | अब भी देख लें मुर्गी का डक वॉक |