मुर्गी ने भी सीख ली डक वॉक
 video vayrel

बतखों में रहकार बदले मुर्गी  के रंग ढंग

 

पुरानी कहावत है जैसी संगत में रहते हैं वो रंग ढंग हम पर भी चढ़ने लगता है  .| आज वीडियो वायरल में बात  एक ऐसी मुर्गी की जो बतखों के साथ रहकर उनके जैसी हो गई है  | इस मुर्गी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है  | 

शायद इसको कहते हैं संगत का असर  |  जिसके साथ रहोगे वैसे ही हो जाओगे  | अब आप इस मुर्गी को ही देख लीजिये  |  यह दिन भर  बतखों के साथ रहती है रात को उनके सोने की जगह आ जाती है  और  अब उन जैसी ही हो गई है  | बतखों के साथ रहते रहते इसमें भी बतखपान साफ़ नजर आने लगा है   अब तो इसने अपना अंदाज छोड़ के डक वॉक शुरू कर दिया है  |  जो भी इस मुर्गी को देखता है |  वो ठहाके बिना लगाए रह ही नहीं पाता  | अब भी देख लें मुर्गी का डक वॉक   |