सांसद नहीं करते नियम का पालन
एक तरफ नए परिवहन नियमों से जहाँ लोग परेशान हैं | वहीँ ये नियम बनाने वाले खुद इन नियम कानूनों का पालन नहीं करते | सागर से बीजेपी सांसद राज बहादुर ने अपनी गाडी पर नंबर लिखवाना तक उचित नहीं समझा और वे बिना नंबर की गाडी में घूमते रहते हैं | पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ कोई एक्शन लेने की बजाये उनके सामने हाथ बांधे खड़ी नजर आती है |
एक तरफ देश मे नए व कठोर परिवहन नियम बनाये जा रहे हैं और उनसे जनता परेशान हो रही हैं | नियमों का पालन न करने वालों पर बड़े बड़े जुर्माने किये जा रहे हैं | वहीँ संसद ने नियम कानून बनाने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद राज बहादुर ने अपनी गाड़ी पर नंबर लिखवाना तक उचित नही समझा | जब उनसे पूछा तो कहने लगे कि मुझे नही पता कि नंबर नही लिखा | अब नंबर लिखवाते हैं | पुलिस प्रशासन भी आम लोगों को तो नियम कानून के नाम पर कुछ ज्यादा ही सख्त हो जाता है | लेकिन राजनेताओं पर कार्यवाही करने से बचता ही नहीं उनके सामने हाथ बांधे खड़ा नजर आता है |