क्राइम ब्रांच ने मोहना से पकड़ा डीजल
ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मोहना के एक ढाबे पर छापा मारकर 92 ड्रम में भरा लगभग 17 हजार लीटर डीजल जब्त कर लिया .| पुलिस ने ढाबा संचालक को भी गिरफ्तार किया है | यह चोरी का डीजल सस्ते में खरीदकर महंगे दाम पर लोगों को बेचता था ...
मोहना का ढाबा संचालक रायरू डिपो से निकलने वाले टैंकरों से चोरी का डीजल अाधी कीमत पर खरीदकर इसे 10 से 20 रुपए कम दर पर ट्रक, बस ऑपरेटरों और ग्रामीणों को बेचता था | ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने जब इसके यहाँ छापामारा तो इसके पास 92 ड्रम भरकर डीजल मिला | ढाबा संचालकों व जब्त डीजल को मोहना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है और मोहना थाने में ईसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है | पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने निर्देश पर क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता मोहना क्षेत्र के ढाबों की पड़ताल के लिए निकले थे | पुलिस को सूचना मिली थी कि दौरार क्षेत्र में एक ढाबे पर भारी मात्रा में डीजल रखा हुआ है | एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी वीर सिंह धाकड़ अभी फरार हैं और पुलिस उसकी तलाश कर रही है |