जान पर खेलकर एक शख्स ने मचाई जान
जल्दबाजी कई बार मुसीबत का सबब बन जाती है | भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ रही युवती का पैर स्लिप हो गया | वह ट्रेन के नीचे गिरती उससे पहले ही कुछ लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया |
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर चलती ट्रेन में दौड़कर चढ़ रही एक युवती का पैर फिसल गया | वह ट्रेन से गिरने वाली थी कि कुछ लोगों ने दौड़कर उसे बचा लिया | संतुलन बिगड़ने के कारण वह ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच आ गई थी | युवती को बिल्कुल भी चोट नहीं आई है | युवती का नाम मुस्कान (19) है | वह भोपाल के जहांगीराबाद की रहने वाली है | बिलासपुर जाने के लिए ट्रेन के बी-2 कोच में चढ़ रही थी तभी यह घटना हुई | ये पूरी घटना रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी में कैद हो गई | उसमें साफ नजर आ रहा है कि धीरे-धीरे ट्रेन रफ्तार पकड़ती जा रही है | तभी एक लड़की दौड़ते हुए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है | लेकिन रफ्तार ज्यादा होने के चलते उसका संतुलन बिगड़ जाता है और उसका पैर फिसल जाता है | स्टेशन पर खड़े कुछ लोगों ने उसे देख लिया ये लोगों बिना एक पल गंवाए वो लड़की की तरफ दौड़े और उसे एक झटके में ट्रेन से खींच लिया | इसी दौरान कुछ और लोग भी दौड़े-दौड़े आए और लड़की को सकुशल प्लेटफॉर्म पर खींच लिया |