फ्लैट नहीं मिला तो महिला ने मारी चप्पल
 AVAS YOJNA

फ्लैट की लॉटरी नहीं  महिलाओं का हंगामा

 

ग्वालियर में राजीव आवास योजना में जब कुछ महिलाओं के नाम फ्लैट के लिए लॉटरी में नहीं आये तो इन महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया  | एक महिला ने नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित और योजना  के नोडल अधिकरी पवन सिंघल पर  चप्पल से वार किये  |  इन महिलाओं ने नेताओं और अफसरों के साथ मारपीट भी की  |  इन महिलाओं का आरोप है की नेताओं और अधिकारीयों ने लॉटरी में गड़बड़ी की है  | 

कृष्णराव दीक्षित और आवास के नोडल अधिकरी पवन सिंघल पर पीछे से चप्पल मारी | घटना के बाद मौके पर हंगामा हो गया और फोर्स कॉल करना पड़ा   यहां महिलाओं ने ता़ेडफोड़ भी की और पर्चियां, लैपटॉप व अन्य सामान फेंक दिया  |   अफसरों और नेताओं ने लॉटरी न निकलने वाली महिलाओं को काफी समझाया था लेकिन बात नहीं बनी  |  नगर निगम की रिपोर्ट पर आरोपी महिला व उसकी साथी महिलाओं के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा व मारपीट मामला दर्ज कर लिया गया है  | 

राजीव आवास योजना  का नाम अब प्रधानमंत्री आवास योजना हो गया है लेकिन यह राजीव आवास योजना के नाम से ही जानी जाती है  | इसके तहत उपनगर ग्वालियर में शर्मा फार्म और महलगांव पहाड़ी पर फ्लैटों का निर्माण किया गया है  | इन फ्लैटों का ही लॉटरी पद्घति से आवंटन किया जाता है जिसे पार्षदों की कमेटी अनुशांसित करती है  | इसके बाद ही आवंटन होता है  |  लॉटरी से आवास निकलने के बाद जब लीला जाटव  और उसकी साथी महिलाओं की लॉटरी नहीं निकली तो वे भड़क गईं  |