दशहरे पर हो सकती है बारिश
 RAVAN DASHERA

रावण जलेगा या बारिश में भीगेगा

 

बारिश अभी विदा नहीं हुई है ऐसी में दशहरे को लेकर सवाल खड़ा ही गया है कि इस बार रावण जलेगा या रावण बारिश में भीगेगा  ... मौसम के जानकारों का मानना है कि इस बार दशहरे पर भी देश के कई हिस्सों में बारिश होगी | 

मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, यूपी समेत विभिन्न राज्यों में अक्टूबर के पहले हफ्ते में भी बारिश का दौर जारी है  |  इससे नवरात्र के आयोजन तो प्रभावित हुए ही हैं, आशंका जताई जा रही है कि क्या रावण दहन हो पाएगा? इस बार दशहरा 8 अक्टूबर, मंगलवार को है  |  रावण के पुतले बनाने का काम जारी है, लेकिन मैदानों में जमा पानी चिंता पैदा कर रहा है  |  भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि 08 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,  आंतरिक कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है |  इसी तरह छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा और कोंकण तथा गोवा में वज्रपात के साथ अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है  | गूगल की वेदर सर्विस के अनुसार, महाअष्टमी और महानवमी के दिन बारिश हो सकती है, लेकिन दशहरे के दिन मौसम खुला रहेगा  | इसी तरह एक्यू वेदर  का भी अनुमान है कि दशहरे पर मौसम मेहरबान रहेगा और धूप खिली रहेगी, यानी रावण दहन बिना किसी परेशानी के होने की संभावना है |  स्काइमेट का अनुमान  है कि  8 अक्टूबर के आसपास उत्तर कर्नाटक और महाराष्ट्र के सटे क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जिससे दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में बारीश हो सकती है |  हालांकि, भारी बारिश की आशंका कम है  |