बीएसपी अपने नेताओं को दिलाएगी शपथ
BAHUJAN SAMAJ PARTY

टिकट के लिए पहले सत्य -निष्ठा की कसम

 

मध्यप्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान पार्षदों की खरीद-फरोख्त की आशंका को लेकर बहुजन समाज पार्टी सशंकित हो उठी है |  पार्षद का टिकट देने के पहले प्रत्याशियों से इस बात की कसम भी ली जाएगी कि जीतने के बाद प्रलोभन में आकर निष्ठा नहीं बदलेंगे  | पार्टी ने सभी जिलों में अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी की है |  

बहुजन समाज पार्टी  को इस बात की आशंका सता रही है कि नगरीय निकाय चुनाव के बाद उसके पार्षद \'हार्स ट्रेडिंग\" के शिकार हो सकते हैं  | इसलिए टिकट देने के पहले ही पार्टी संबंधित दावेदार को इस बात की शपथ दिला रही है कि पार्षद का चुनाव जीतने के बाद वे किसी भी तरह के प्रलोभन में आकर अपनी निष्ठा नहीं बदलेंगे |  बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बताया कि सभी जिलों में बैठकों के दौर चल रहे हैं  |  पार्टी ने प्रदेश के सभी जिलों में निकाय चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है |   जिला पदाधिकारियों की बैठक में भी इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया था  |   एक सवाल के जवाब में बसपा अध्यक्ष ने बताया कि हम पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही दावेदारों को टिकट देंगे  | ऐसे लोगों से शपथ भी ली जा रही है कि वे जीतने के बाद किसी भी तरह के प्रलोभन से दूर रहेंगे और पार्टी के निर्देशों पर ही काम करेंगे  |  बसपा अध्यक्ष बोले कि हमें आशंका है कि पार्षदों को प्रभावित किया जा सकता है  | इसलिए  भरोसेमंद लोगों पर ही दांव लगाया जाएगा  | चुनाव जीतने के बाद भी पार्टी के साथ डटे रहें, ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट देने की रणनीति बनाई गई है   विधानसभा में सरकार को समर्थन दे रही बसपा को डर है कि महापौर चुनाव के दौरान समर्थन पाने की खातिर उसके पार्षदों को प्रलोभन दिए जा सकते हैं  |