मुठभेड़ में एक जवान भी हुआ शहीद
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हो गई जिसमें एक नक्सली मारा गया और एक जवान शहीद हो गया | यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सुरक्षाबलों की सर्चिंग पार्टी पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया |
नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है | बताया जा रहा है कि सर्चिंग पर निकले जवानों पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग की | इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग हुई | घटना में एक जवान के शहीद होने की खबर है | बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान हार्ट अटैक की वजह से जवान की मौत हुई | मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है | जबकि सुरक्षा बल के एक जवान के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है | घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है | दंतेवाड़ा जिले में कटेकल्याण क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी मंगलवार की सुबह सर्चिंग पर निकली थी | इसी दौरान डब्बा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई | नक्सली पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे और सुरक्षा बलों को देखते ही उनपर फायरिंग शुरू कर दी | पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं अतिरिक्त पुलिस बल को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया | इसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए | फायरिंग रुकने के बाद अब मुठभेड़ स्थल पर सर्चिंग की जा रही है |