पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत
 ACCIDENT

देवी विसर्जन के लिए गए थे सभी बच्चे

 

देवास जिले के सोनकच्छ में  खजुरिया कनका  तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई  |  ये सभी बच्चे 13 और 14 साल के थे   | ये बच्चे देवी विसर्जन के लिए गए थे और अचानक गहरे पानी में चले जाने से यह हादसा हो गया  | 

सोनकच्छ से सात किमी दूर खजुरिया कनका के तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई  | बताया जा रहा है कि माता की प्रतिमा का विसर्जन के लिए ये बच्चे तालाब में गए थे  |  लेकिन अधिकारियों का कहना है कि बच्चे तालाब में स्नान करने के लिए गए थे, यह प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान हुआ हादसा नहीं है  | सभी की उम्र 13 से 14 वर्ष बताई जा रही है, जिसमें से दो सगे भाई है  |  बताया जा रहा है कि अभी कुछ और बच्चे पानी में डूबे हो सकते हैं जिन्हें तलाशा जा रहा है  |   पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है  |  घटना के बाद वहां मौजूद दूसरे बच्चों ने तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद ग्रामीण यहां पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी  |  ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को भी दे दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को अस्पताल ले जाया गया  | घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर श्रीकांत पाण्डे, एसपी चंद्र शेखर सोलंकी   शासकीय अस्पताल पहुंचे  |  दशहरे के त्योहार के दिन हुए इस बड़ी दुर्घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है  | बताया जा रहा है कि दूसरे बच्चों की सूचना के बाद के ग्रामीण तालाब में उतरे और एक-एक करके बच्चों की लाश बाहर निकाली  |  अचानक दशहरे की खुशी गम में बदल गई  |