मंदसौर में संघ नेता की गोली मारकर हत्या
 RSS SHOT DEAD

 केबल व्यवसाय से भी जुड़ा था युवराज सिंह

 

मंदसौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े नेता युवराजसिंह चौहान की गोली मारकर हत्या की सनसनीखेज घटना हुई  |  युवराजसिंह केबल नेटवर्क का संचालन भी करता था |  इसके पहले उसका नाम इंदौर में हुई एक केबल ऑपरेटर की हत्या में भी संदिग्ध के रूप में सामने आया था  |  पुलिस ने आशंका जताई है कि यह हत्या रंजिश में की गई है  |  इनके संबंध कुख्यात बदमाश सुधाकर राव मराठा से भी जुड़े हुए थे   || 

बुधवार सुबह करीब 11 बजे  युवराजसिंह गीता भवन अंडरब्रिज के पास एक चाय की होटल में मौजूद थे, तभी वहां बाइक से आए अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी |  घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई और गोली मारने वाले भी फरार हो गए  |  वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस  को दी और युवराजसिंह चौहान को अस्पताल ले जाया गया  जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया |   पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है  |   पुलिस यह भी जानने में लगी है कि ऐसे कौन लोग हैं,|  जिनसे युवराज की जान को खतरा था  | . दिनदहाड़े मंदसौर शहर के अंदर हुई हत्या ने सनसनी फैला दी है  | जहां यह घटना हुई वहां आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है | युवराज केबल व्यवसाय से जुड़े थे और आरएसएस से भी जुड़े हुए थे  | युवराज जब लोगों से दशहरे के बारे में चर्चा कर रथा था तभी अचानक एक बाइक वहां आकर रुकी और उस पर पीछे बैठे युवक ने गोलियां चलाना शुरू कर दी  .|  तीन गोलियां युवराज को लगी और वो वहीं गिर गया  |   हमलावरों के भागने के बाद आस-पास के लोग हिम्मत करके वहां पहुंचे और युवराज को उठाकर ऑटो रिक्शा में रखा और अस्पताल ले गए  |