कमलनाथ की निवेश के लिए कवायद
 KAMALNATH

एक बार फिर इंदौर में  इन्वेस्टर समिट  

 

आर्थिक मोर्चे पर लड़खड़ाती हुई कमलनाथ सरकार ने निवेशकों को लुभाने के लिए इंदौर में इन्वेस्टर समिट का आयोजन 17 और 18 अक्टूबर को किया है  | 

 कमलनाथ सरकार को ममीद है इसके बाद मध्यप्रदेश की स्थितियों में बदलाव आएगा  | 

मध्यप्रदेश में कमलनाथ  सरकार बनने के बाद  सरकार को तंगहाली का सामना करना पड़ रहा है  | कमलनाथ सरकारी को एक तरह से कंगाल सरकार कहा जा सकता है  |  स्थिति इतनी विषम है कि रेवेन्यू बढ़ाने के लिए पेट्रोल डीजल पर सरकार को अतिरिक्त टैक्स लगाना पड़ रहा है |  पैसा नहीं होने के कारण कई निर्माण कार्य बंद पड़े हैं  |  ऐसे में कमलनाथ सरकार को इन्वेस्टरों से काफी उम्मीदें हैं  | हलाकि अब से पहले भी कई बार ऐसे आयोजन हुए पर प्रदेश को उसका लाभ कम ही मिला   | इंदौर में 17 और 18 अक्टूबर को  मैग्नीफिसेंट एमपी का आयोजन सरकार ने किया है  |  इसकी तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव  एसआर मोहंती  ने  ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में प्रमुख सचिव राजेश राजौरा और संजय शुक्ल के साथ अधिकारियों की बैठक की |  बैठक में संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर, कलेक्टर लोकेश जाटव ,निगमायुक्त आशीष सिंह ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रुचि वर्धन मिश्रा सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद रहे  |