बढ़ते बिजली बिलों से लोग परेशान भाजपा का प्रदर्शन
 BJP PRADARSHAN

बीजेपी नेता सुरेंद्रनाथ जलवा रहे हैं बिजली के बिल      

 

मध्यप्रदेश में जब से कमलनाथ सरकार आई है तब से बिजली  की आंख -मिचौली जारी  है और बढ़ते बिजली के बिल जनता को झटके दे रहे हैं |   भोपल  में भाजपा जगह जगह बढे हुए  बिजली बिल  जला के विरोध  प्रर्दशन कर रही है   | 

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार में |   बिजली के बढ़ते बिलों के विरोध में राजधानी के रोशनपुरा पर  प्रर्दशन किया | सरकार की संबल योजना के तहत जिन बीपीएल परिवारों का बिल 200 रुपए माह आना चाहिए था उन परिवारों को अब हजारों रुपए बिल भरना पड़ रहा है |  जिसको लेकर इन बीपीएल परिवारों ने कई बार शिकायत भी की है लेकिन उसका कोई लाभ उन्हें नहीं मिला.| आमजनों की शिकायत के बाद  पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह और  बीजेपी भोपाल के  अध्यक्ष विकास वीरानी के नेतृत्व में यह विरोध प्रर्दशन किया गया  | इस मामले में सुरेंद्र नाथ सिंह के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद ऐसे प्रदर्शनों की संख्या बढ़ गई है और हर रोज कहीं न कहीं ऐसी प्रदर्शन किये जा रहे हैं  |