बीजेपी नेता सुरेंद्रनाथ जलवा रहे हैं बिजली के बिल
मध्यप्रदेश में जब से कमलनाथ सरकार आई है तब से बिजली की आंख -मिचौली जारी है और बढ़ते बिजली के बिल जनता को झटके दे रहे हैं | भोपल में भाजपा जगह जगह बढे हुए बिजली बिल जला के विरोध प्रर्दशन कर रही है |
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार में | बिजली के बढ़ते बिलों के विरोध में राजधानी के रोशनपुरा पर प्रर्दशन किया | सरकार की संबल योजना के तहत जिन बीपीएल परिवारों का बिल 200 रुपए माह आना चाहिए था उन परिवारों को अब हजारों रुपए बिल भरना पड़ रहा है | जिसको लेकर इन बीपीएल परिवारों ने कई बार शिकायत भी की है लेकिन उसका कोई लाभ उन्हें नहीं मिला.| आमजनों की शिकायत के बाद पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह और बीजेपी भोपाल के अध्यक्ष विकास वीरानी के नेतृत्व में यह विरोध प्रर्दशन किया गया | इस मामले में सुरेंद्र नाथ सिंह के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद ऐसे प्रदर्शनों की संख्या बढ़ गई है और हर रोज कहीं न कहीं ऐसी प्रदर्शन किये जा रहे हैं |