सट्टा खेलना पाप है पुलिस हमारी बाप है
राजगढ़ की ब्यावरा पुलिस ने 11 सटोरिए पकडे और उनका जुलूस निकालकर उनसे सड़कों पर नारे लगवाए | कि सट्टा खेलना पाप है, पुलिस हमारी बाप है | पुलिस का तर्क है कि ऐसा करने से सटोरियों में खौफ पैदा होगा |
ब्यावरा सिटी पुलिस ने मातामंड क्षेत्र में 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया | इस दौरान दो आरोपी भाग गए | पुलिस ने मौके से लेकर थाने तक इन सटोरियों का जुलूस निकाला और उनसे नारे लगवाए \'सट्टा खेलना पाप है, पुलिस हमारी बाप है\" | सिटी थाना प्रभारी डीपी लोहिया के मुताबिक खाईबाज फुरकान खां के घर दबिश देकर वहां से 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया | इस दौरान फुरकान और तौफीक भाग गए | मौके से 4250 रुपए कैश और 3 लाख 20 हजार 520 रुपए की सट्टा पर्चियां जब्त की हैं | उन्होंने बताया कि इन आरोपियों से नारे इसलिए लगवाए हैं, ताकि लोगों को सीख मिले कि सट्टा एक अनैतिक कृत्य है | इसके माध्यम से समाज और परिवार के बीच बिखराव हो रहा है | पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए कहा है |