सरकार को आइना दिखने के लिए सिंधिया और सिंह का आभार
बीजेपी विधायक पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के किसान कर्ज़ माफी पर उठाये सवाल पर उनका धन्यवाद अदा किया और कमलनाथ सरकार पर हमला बोला | डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसानों के कर्जमाफी वाले बयान पर सरकार लगातार झूठ बोल रही है |
बीजेपी नेता ,पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और लक्ष्मण सिंह को धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि उन्होंने सरकार को आईना दिखाने का काम तो किया...जो सरकार झूठ पर आधारित थी.. झूठ बोल कर बनी थी...जिसने पहले दिन फाइल पर साइन कर के किसान कर्ज माफी का भ्रम फैलाया | उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झूठ बोला कि 10 दिन में किसान का कर्ज माफ नहीं होगा तो मुख्यमंत्री बदल देंगे | कमलनाथ जी को सैल्यूट,
राहुल गाँधी मुख्यमंत्री तो नहीं बदल पाए पर उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदल दिया |
बीजेपी नेता मिश्रा ने दोहराया कि मैं पहले दिन से कह रहा हूँ इन्होंने एक भी किसान का दो लाख का कर्ज़ा माफ किया हो तो मैं दो लाख दूंगा | अब सिंधिया जी और लक्ष्मण सिंह ने कह दिया तो अब क्या कहेंगे | जो लोग मेरे ओर शिवराज जी के निवास पर गट्ठर सिर पर बांध कर कर्जमाफी के कागज ले गए थे ... क्या अब वे लोग सिंधिया ओर लक्षमण सिंह के यहाँ जाएंगे |