ऐसी सरकार किस काम की जिसमे संवाद ही नहीं
एमपी के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि ऐसी सरकार किस काम की जहाँ लोग आपस में संवाद ही नहीं रखते हों और ट्वीट करके एक दूसरे से बात की जाती हैं |
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के सरकार को घेरने पर कमलनाथ सरकार पर तंज कसा | भार्गव ने कहा ये आपस में क्या संवाद नहीं कर सकते | ट्वीट करने की क्या जरूरत है भार्गव का कहना है प्रदेश में कई मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं | कुछ सामने से तो कुछ पर्दे के पीछे से | ऐसी सरकार किस काम की जिसमे संवाद नहीं है .| कर्ज माफी हुई नहीं , मुआवजा मिला नहीं | फेस सेविंग के लिए कांग्रेस के सारे बड़े नेता कर्ज माफी पर व्यंग और बयानबाजी कर रहे हैं |
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पौधारोपण मामले की जांच पर गोपाल भार्गव ने कहा कई पुराने मामलों में कांग्रेस के नेता घोटाले की बात करते है, बाद में विधानसभा में कहते है की कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई | जो मंत्री आरोप लगा रहे उन्होंने ही विधानसभा में खुद क्लीनचिट दी है | इंदौर में होने वाले मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश पर भार्गव ने कहा आज तक प्रदेश में एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया, ना किसी को बेरोजगारी भत्ता दिया गया | छोटे उद्योगपतियों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही | सिर्फ जनता को भ्रमित कर रही है |