जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया
बैरागढ़ के सत्संग भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इस मौके पर लगभग पांच सौ तैंतीस रक्तदाताओं ने रक्त दान किया | शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जरूरत मंद लोगों तक रक्त पहुँचाना था |
संत निरंकारी सत्संग भवन बैरागढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इससे पूर्व विशाल रक्तदान जनजागृति पैदल रैली शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई रक्तदान शिविर तक पहुची | रैली में भोपाल सेवादल बैंड मुख्य आकर्षक का केंद्र रहा | शिविर में लगभग 533 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया | सुबह से ही रक्तदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी | नियम अनुसार जिनका हीमोग्लोबिन कम था उनका ब्लड नहीं लिया गया | रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज,गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं,साधुवासवानी कॉलेज के छात्रो ने भाग लिया |