देखने लायक होगा भागवत -मोदी का झगड़ा
मध्यप्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच बड़ा वैचारिक झगड़ा होगा | यह झगड़ा देखने वाला होगा | क्योंकि एक तानाशाह कभी दूसरे तानाशाह को बर्दाश्त नहीं करता |
कमलनाथ के करीबी मंत्री सज्जन वर्मा ने संघ और बीजेपी पर हमला बोला | वर्मा ने कहा आने वाले चार सालो में संघ प्रमुख मोहन भागवत ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐसा वैचारिक झगड़ा होगा जो देखने लायक होगा | उन्होंने कहा एक तानाशाह दूसरे तानाशाह को बर्दस्त नही कर सकता | उन्होंने कहा
मोहन भागवत के भाषण में अब पहले जैसा नूर नही रहा हैं | संघ प्रमुख ये समझ चुके है कि आने वाले दिनों में नरेंद्र मोदी उनसे आगे निकल जायेगे | उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार मोहन भागवत कंपनी की देन है |