ग्रामीणों ने पकड़कर बिजली के खंभे से बांधा
रात के अँधेरे में एक सात फीट का मगरमच्छ सड़क पर घूम रहा था | ग्रामीणों को जब इसका पता चला तो उन्होंने मगर को पकड़कर बिजली के खम्बे से बाँध दिया | बाद ने वन अमले ने इसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया | . ये मामला नीमच के जयसिंहपुरा का है |
जयसिंहपुरा की सड़क पर मगरमच्छ घूम रहा था | उसे देखकर कु त्ते भौंक रहे थे | कुत्तों की आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर आए और उन्होंने रस्सी की मदद से पहले मगरमच्छ को काबू किया और इसके बाद उसे बिजली के खंभे से बांध दिया | देर रात ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन अमले ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और पिंजरे में बंदकर उसे सुरक्षति स्थान पर छुड़वाया | जयसिंहपुरा गांव में देर रात कुत्तों की आवाज सुनकर ग्रामीण सकते में आ गए थे उन्होंने घरों से बाहर की और झांका तो सड़क पर करीब 7 फीट से अधिक लंबा विशालकाय मगरमच्छ घूम रहा था | ग्रामीणों ने रस्सी और लाठी की मदद से पहले मगरमच्छ को काबू किया | और उसे बिजली के खम्बे से बांध दिया | वन विभाग के एसडीओ बीपी शर्मा की माने तो जयसिंहपुरा गांव के समीप से एक नाला बहता है | संभवत: इस नाले से निकलकर मगरमच्छ गांव की रहवासी क्षेत्र तक आ गया |