लखमा ने की रमन सिंह के नार्को टेस्ट की मांग
 KAWASI LAKHMA

लखमा बोले मेरा और रमन का नार्को टेस्ट हो

 

झीरमघाटी मामले की जांच के साह राजनीति भी गर्माने लगी है   | जगदलपुर में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि मेरा और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह का नार्को टेस्ट कराया जाए  |  जिससे इस घटना के राजनीतिक साजिश का खुलासा हो सके |  गौरतलब है कि मामले की न्यायिक जांच के दौरान गवाह और झीरम हमले में घायल हुए शिवनारायण द्विवेदी ने  कांग्रेस नेता कवासी लखमा पर गंभीर आरोप लगाया था कि कहीं न कहीं लखमा की भूमिका इस घटना में संदिग्ध है | 

झीरम घाटी काण्ड को लेकर अब सियासत उफान पर है  |  इस मामले में चश्मदीदों ने छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री कवासी लखमा को शक के दायरे में ला दिया है  | . इस मामले में कवासी लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नार्को टेस्ट करवाए जाने की बात कही है  | उन्होंने कहा कि  मेरा और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह का नार्को टेस्ट कराया जाए  | . लखमा के इस बायान के बाद माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में अभी और भूचाल आ सकते हैं |  मामले की न्यायिक जांच के दौरान गवाह और झीरम हमले में घायल हुए शिवनारायण द्विवेदी ने लखमा की भूमिका पर सवाल उठाये और कहा

   कि हमले के दौरान  उन्होंने नक्सलियों को कहा कि मैं कवासी लखमा हूं, तब नक्सलियों ने उन्हें छोड़ दिया और कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार पटेल सहित अन्य नेताओं को लेकर नक्सली जंगल में ले गए और बाद गोलियां चलने की आवाज आई  |  द्विवेदी तब कांग्रेस नेता थे,बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए  |  झीरम मामले की हो रही उच्च स्तरीय जांच के दौरान आंखों देखी बयान में शिवनारायण के बयान के बाद इस मामले में बवाल मचा और दो दिन से राजनीतिक गलियारे में ये घटनाक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है |  सुकमा जिले में नक्सलियों ने 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर राज्य के पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा समेत 29  लोगों की हत्या कर दी थी  |  कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में हमले से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी हेलीकॉप्टर से राजधानी लौट गए थे  |   नक्सलियों ने परिवर्तन यात्रा से लौट रहे कांग्रेस के काफिले पर लगातार दो घंटे तक फायरिंग की थी  | आयुर्वेद चिकित्सा महासंघ के अध्यक्ष व झीरम नरसंहार मामले के गवाह शिवनारायण द्विवेदी ने डीजीपी डीएम अवस्थी से मुलाकात करके सुरक्षा की मांग की   |  शिवनारायण को झीरम कांड में नक्सलियों की गोली लगी थी  |