थाईलैंड में सड़क हादसे में प्रज्ञा का हुआ था निधन
सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रज्ञा पालीवाल का थाईलैंड में सड़क हादसे में निधन हो गया था | उनका अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में छतरपुर में किया गया प्रज्ञा की मौत थाईलैड के फुटेरा शहर मे नौ तारीख को सड़क हादसे मे हुई थी |
प्रज्ञा की मौत की खबर से उसके परिजन परेशान हो गए थे क्योंकि उनके परिवार में किसी के भी पास पासपोर्ट नहीं था | जिससे प्रज्ञा पालीवाल का शव लाने में दिक्कत आ रही थी ,जिससे नगर के जनप्रतिनिधि और युवाओ ने सोशल मीडिया मे मुहीम चलाई | जिससे विदेश मंत्री और एम पी सरकार की मदद से प्रज्ञा का शव भारत आ सका | प्रज्ञा का शव जैसे ही उसके घर पहुंचा ,वैसे ही पूरा माहौल गमगीन हो गया | कलेक्टर मोहिंत बुंदस और छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी प्रज्ञा के घर पहुंचे | प्रज्ञा के शव को महोबा रोड़ स्थित मुक्ति धाम मे प्रज्ञा के भाई ने मुख्गिनी दी |
बैंगलुरू की एक कंपनी में काम कर रही छतरपुर की प्रज्ञा पालीवाल की थाईलैंड के फूकेट शहर में सड़क हादसे में मौत हो गई | वह बेंगलुरू से कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए थाईलैंड गई थीं | इस पूरे मामले में एक दिक्कत यह भी सामने आई कि परिवार के किसी भी सदस्य के पास पासपोर्ट नहीं था
जिससे वे बेटी के शव को थाईलैंड से ला सकें |