फ्लिपकार्ट और अमेजॉन के खिलाफ देश के व्यापारी लामबंद हो रहे हैं | इनका कहना है इन कंपनियों ने मोबाईल ट्रेड ख़त्म कर दिया है | व्यापारियों ने इस मामले में देशभर में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है |
केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल के हस्तक्षेप के बाद सरकार और देश के व्यापारियों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ है | मंदी की आहट के चलते व्यापारियों की शीर्ष संस्था कन्फडरेशन ऑफ़ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स ने सरकार पर दबाव बनाया और सरकार को बताया फिलिपकार्ट और अमेजॉन जैसी कंपनियों की वजह से देश में मोबाईल ट्रेड ख़त्म हो गया है और F M C G भी ख़त्म हो रहा है | इन कंपनियों की वजह से देश के व्यापारियों को बड़ा नुक्सान उठाना पड़ रहा है | सरकार के साथ हुई बैठक में इन कंपनियों ने कहा कि ग्राहक को डिस्काउंट ब्रांड देता है वो नहीं |
इस मीटिंग के बाद व्यपारियों की संस्था को उम्मीद बंधी है कि सरकार जल्द सब कुछ ठीक कर लेगी | और अगर ऐसा नहीं होता है तो व्यापारी देश में बड़े आंदोलन का मन बना रहे हैं | मंदी के दौर में कन्फडरेशन ऑफ़ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स देशभर के व्यापारियों के इकठ्ठा कर रही है |