बढ़ीं चोरी की वारदात पुलिस का डर नहीं
भोपाल में इन दिनों चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं | कोलर में चोरों ने एक घर के सामने से दिनदहाड़े बुलेट चोरी कर ली | चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई | जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है |
भोपाल स्थित कोलार इलाके में सूने मकानों में चोरी की वारदात आम होती जा रही है | ताजा मामले में कोलार रोड स्थित एक घर के सामने से चोर दिनदहाड़े बुलेट चुरा ले गए | बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है | पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है | और चोरों की तलाश शुरू कर दी है | जानकारी के अनुसार महाबली नगर कोलार रोड निवासी गौरव पांडे विदेश में रहते हैं ... और मर्चेंट नेवी में नौकरी करते हैं | उन्होंने अपनी बुलेट को घर के सामने खड़ा किया था तभी दोपहर करीब डेढ़ बजे बदमाश आये पहले उन्होंने बुलेट का हेंडिल लॉक तोड़ा और फिर बुलेट चोरी कर ले गए | पीड़ित ने अपने और सामने वाले मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो | दो बदमाश उनकी बुलेट चुराते हुए नजर आए |