मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ली सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी
मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को अलग ही अंदाज में नजर आए | वो सुबह अचानक छिंदवाड़ा में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचे और सेल्फी ली | इस दौरान प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे भी उनके साथ थे | एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वो अचानक नगर निगम द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचे और अपनी सेल्फी ली |
सेल्फी लेना भी एक आर्ट है | छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कमलनाथ सेल्फी पॉइंट पर पहुंचे और और अपनी सेल्फी ली | जहां सीएम कमलनाथ खुद को कैमरे में कैद कर रहे थे | वहीं मौके पर खड़े कुछ लोगों ने ऐसा करते हुए उनकी तस्वीरें खींच ली | छिंदवाड़ा में नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले की कोशिशों के चलते ये सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है | जहां लोग आकर सेल्फी ले रहे हैं | मुख्यमंत्री भी आज यहाँ खुद को कैमरे में कैद करने से रोक नहीं पाए | इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ जिला कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक में पहुंचे थे | जहां उन्होंने साफ किया कि, \"अब तक प्रदेश में 21 लाख किसानों का कर्जा माफ हो चुका है | अकेले छिंदवाड़ा जिले में ही एक लाख से ज्यादा किसानों को कर्जमाफी का फायदा मिला | उन्होंने फिर से दोहराया कि प्रदेश के एक-एक किसान का कर्जा माफ होगा | वहीं उन्होंने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भी चिंता जताई |