मायावती अपनाएंगी बौद्ध धर्म
 MAYAVATI

सही समय पर दीक्षा लेंगी मायावती

 

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंची बसपा चीफ मायावती ने ऐलान करते हुए कहा कि जब सही वक्त आएगा तो वो बौद्ध धर्म अपना लेंगी

अपनी चुनावी रैली में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बौद्ध धर्म अपनाने के फैसले का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा, \'बाबा साहब ने अपने देहांत से पहले अपना धर्म बदल लिया था |  आप लोग सोचते होंगे कि कब बहनजी बाबा साहब के रास्ते पर चलते हुए बौद्ध धर्म को अपनाएंगी  | मैं कहना चाहती हूं कि मैं भी बौद्ध धर्म की अनुयायी बनने के लिए दीक्षा अवश्य लूंगी लेकिन यह तब होगा जब इसका सही समय आएगा  | 

चुनाव प्रचार के दौरान मायावती ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग मेरे साथ धर्मांतरण करेंगे और मैं बौद्ध धर्म अपनाउंगी  |  धर्मांतरण की यह प्रक्रिया तब संभव है जब बाबा साहब के अनुयायी राजनीतिक जीवन में भी उनके बताए रास्ते पर चलें  | मायावती ने इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत के हिंदू राष्ट्र वाले बयान का विरोध करते हुए कहा कि वो इससे सहमत नहीं हैं |  मायावती बोलीं कि बाबा साहब आंबेडकर ने धर्मनिरपेक्षता के आधार पर संविधान बनाया था  | उन्होंने धर्मनिरपेक्षता के आधार पर सभी धर्म के लोगों का ख्याल रखा था  |  आरएसएस प्रमुख को इस तरह का बयान देने से पहले सच्चर समिति की रिपोर्ट पढ़नी चाहिए  | 

वहीं देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने मोदी सरकार को मंदी के लिए जिम्मेदार ठहराया  |  उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विफल नीतियों की वजह से मौजूदा आर्थिक सुस्ती आई है |   उन्होंने दावा किया कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजेपी की सरकारी नौकरियों में पदोन्नति के लिए दलितों और अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण को रोकने के लिए आंतरिक समझ है  |