सड़क के किनारे खदान में की जा रही थी ब्लास्टिंग
क्रेशर की खदान में ब्लास्टिंग से पत्थर तोड़े जा रहे थे | तभी खदान से उछला पत्थर हाइवे से जा रही कार की छत से टीन फाड़ते हुए कार चला रहे बैंक मैनेजर के सिर में घुस गया | जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई |
कहते है होनी को कोई नहीं टाल सकता | ऐसा ही एक वाक़्या बैतूल के मुलताई थाना क्षेत्र के उभारिया गांव में हुआ | जहाँ खदान में क्रेशर से पत्थर तोड़े जा रहे थे | तभी एक पत्थर उछलकर एक कार की छत से सीधे | कार चालक के सिर में जा घुसा जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई | कार एक बैंक का मैनेजर चला रहा था | मैनेजर के साथ उनके साथी भी कार में बैठे हुए थे | हादसे के बाद किसी को भी विश्वास नहीं हुआ की ऐसे भी मौत आ सकती है बैंक मैनेजर के सिर में पत्थर लगाने के बाद | उनके बगल में बैठे मित्र ने जैसे तैसे कार संभाली | और कार को खेत में नीचे उतार दिया | जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया | बताया जा रहा है की इंडस बैंक बैतूल में कार्यरत होशंगाबाद निवासी अशोक वर्मा मुलताई जा रहे थे | बैतूल-नागपुर फोरलेन के नदीक उभारिया ग्राम में | अल्वी क्रेशर की खदान में ब्लास्टिंग से पत्थर तोड़े जा रहे थे | इसी दौरान यह हादसा हुआ | पुलिस ने केस दर्ज कर स्टोन क्रैशर को सील कर दिया है |